एम्स: दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन, कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ मीनू सिंह ने किया शुभारंभ
ऋषिकेश। एम्स केन्द्रीय पुस्तकालय के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो गया। सम्मेलन के पहले दिन वक्ताओं ने प्रोद्योगिकी संचालित पुस्तकालयों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलजों और अन्य संस्थानों से आए पुस्तकालयाध्यक्ष और विभिन्न कंपनियों के प्रकाशक प्रतिभाग कर रहे हैं।

प्रोफेसर (डॉ. ) मीनू सिंह ने कहा कि एम्स ऋषिकेश पुस्तकालय चिकित्सा और स्वास्थ्य विज्ञान अनुसंधान के लिए मुख्य पुस्तकालय है और यह अनुसंधान सेवाओं के साथ पूरी तरह से डिजिटल भी है। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान का पुस्तकालय शोध संस्थान का केंद्र बिंदु होता है। कहा कि यह पुस्तकालय परिवर्तनशीलता और त्रुटियों को कम करने के साथ ही सभी चिकित्सकों में मानकों के अनुरूप देखभाल को बढ़ावा देने के लिए साक्ष्य आधारित चिकित्सा को बढ़ावा देने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि एविडेंस बेस्ड मेडिसिन की प्रैक्टिस में पुस्तकालय की महत्वपूर्ण भूमिका है।

डीन एकेडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने रिसर्च संस्थानों में लाईब्रेरी के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि खासतौर से मेडिकल के क्षेत्र में लाईब्रेरी को और अधिक सुदृढ़ बनाने की आवश्यकता है। लाईब्रेरी कोर कमेटी के अध्यक्ष प्रो.शैलेन्द्र हांडू ने सम्मेलन में पहुंचे प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इस सम्मेलन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से भविष्य के चिकित्सक क्लिनिकल से लेकर डिजिटल तक कई प्रकार की दक्षताओं के जानकार और कुशल होंगे।

आयोजन सचिव और एम्स ऋषिकेश के सीनियर लाईब्रेरियन संदीप कुमार सिंह ने बताया कि बिना किसी एपीसी शुल्क के मेडिकल के छात्र-छात्राओं के पढ़ने तथा पुस्तकों के प्रकाशन को बढ़ावा देने के लिए एम्स द्वारा बीएमजे प्रकाशक के साथ गठजोड़ किया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में साक्ष्य-आधारित अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस पुस्तकालय का प्रमुख प्रकाशकों के साथ पर्याप्त गठजोड़ है। सम्मेलन को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियल साइंस, मुम्बई की सीनियर लाईब्रेरियन डॉ. सतीश कनामाडी, दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व लाईब्रेरियन डॉ. धर्मवीर सिंह, नेशनल कैंसर ग्रिड टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई की डॉ. मेधा सिंह सहित कई अन्य प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान मेडिकल साइंस से संबन्धित पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
