शिकंजा: पुलिस के हत्थे चढ़ा संदिग्ध युवक, तलाशी में लाखों की नकदी बरामद, जांच में जुटी पुलिस
रुड़की। स्थानीय पुलिस ने प्रदेश से बाहर भागने की फिराक में सक्रिय एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लाखों रुपये की नकदी बरामद हुई है। मामला गंगनहर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पिछले दिनों पुलिस को तेलीवाला गांव में रह रहे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। इस पर एसओजी और पुलिस ने युवक पर नजर रखनी शुरू की। इसके बाद बीती रात युवक लाखों की नगदी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात एसओजी को सूचना मिली कि तेलीवाला गांव का युवक मोटी रकम को लेकर उत्तराखंड छोड़ने की फिराक में है। इसके बाद एसओजी और पुलिस ने मिलकर गांव के पास ही युवक को रुपयों से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शकील निवासी सहारनपुर बताया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मूल रूप से बिजनौर का है। पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार युवक बिजनौर से धोखाधड़ी करके यहां आया है। आरोपी से गहन पूछताछ चल रही है। बिजनौर पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।

