आफ़त: गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार की दहशत बरकरार, जनजीवन प्रभावित

आफ़त: गढ़वाल के पोखड़ा ब्लॉक में गुलदार की दहशत बरकरार, जनजीवन प्रभावित
Spread the love

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के घंडियाल व बगड़ीगाड़ में गुलदार के हमलों के बाद दहशत बनी हुई है। गुलदार के हमलों के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इन गांवों में महिलाएं समूह में मवेशियों के लिए घास लेने जा रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में शासन व प्रशासन के खिलाफ रोष बना हुआ है। उन्होंने जल्द ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। बीते शनिवार को गुलदार ने पोखड़ा घंडियाल में एक महिला को घायल कर दिया था। इससे पहले इसी रेंज के बगड़ीगाड़ में बीते गुरुवार को गुलदार ने एक महिला को मार डाला था। गुलदार के एक के बाद हमलों से पोखड़ा ब्लाक में गुलदार की दहशत बनी हुई है। पोखड़ा के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह रावत, घंडियाल के पूर्व प्रधान संदीप सिंह गुंसाई ने बताया कि गुलदार के लगातार हो रहे हमलों से क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीण अकेले जाने में घबरा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति खासा रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग गुलदार के आतंक से निजात दिलाने को ठोस कदम नहीं उठा रहा है, जिससे ग्रामीणों को जान माल का नुकसान आए दिन हो रहा है। पोखड़ा ब्लाक प्रमुख संजय सिंह गुंसाई ने गुलदार के हमलों पर चिंता जताते हुए वन विभाग से मांग है कि अविलंब यहां सक्रिय गुलदार को मारा जाए ताकि ग्रामीणों की सुरक्षित रह सके। इधर, एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि क्षेत्र में तीन पिंजरे लगाए गए हैं जिसमें दो बगड़ी गाड़ में और एक पिंजरा कसाणी में लगाया गया है। वहीं, विभागीय शूटर को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेंकुलाइज टीम भी मौके पर मौजूद है। बगड़ी गाड़ सहित घंडियाल में भी रात्रि गश्त जारी है। इसके साथ स्थानीय गांव में जाकर ग्रामीणों से ऐतिहात बरतने की अपील की जा रही है ।

ये भी पढ़ें:   आक्रोश: नगर पालिका पर लगाया अवैध वसूली का आरोप,नेशनल हाईवे किया जाम

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!