एक्शन: पुलिस ने रिहायशी इलाके में की छापेमारी; अवैध एलपीजी सिलेंडरों का पकड़ा जखीरा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने शनिवार को एक रिहायशी क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध एलपीजी सिलेंडरों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को मिली खुफिया सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर टीम सहित रोशनपुरी, रावली महदूद पहुंचे, जहां अतीक अहमद के घर में छापेमारी कर पचास से अधिक एलपीजी के सिलेंडर अवैध रूप से रखे मिले। पूछताछ में आरोपी किसी भी प्रकार का दस्तावेज या अनुमति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में सिलेंडरों का भंडारण किसी गंभीर हादसे का कारण बन सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को मौके पर बुलाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई। पुलिस ने अतीक अहमद, निवासी गुजरेड़ी, जनपद मुजफ्फरनगर (यूपी) हाल निवासी रोशनपुरी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। टीम में एसएसआई देवेंद्र तोमर, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी और कांस्टेबल अनिल कंडारी आदि शामिल रहे।

