दबंगई: ओवरटेक करने को लेकर हो गया विवाद, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा

दबंगई: ओवरटेक करने को लेकर हो गया विवाद, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा
Spread the love

रुड़की। वाहन ओवरटेक करने के लिए साइड नहीं मिलने पर बाइक सवार युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों के आने पर आरोपित युवक वहां से धमकी देकर फरार हो गये। घटना को लेकर काफी देर तक लोगों की भीड़ लगी रही। रविवार की सुबह दो युवक बाइक लेकर भगवानपुर की तरफ से रुड़की की ओर आ रहे थे। जैसे ही इनकी बाइक किशनपुर गांव के पास पहुंची तो युवकों ने अपने से आगे जा रही एक कार को ओवरटेक करने का प्रयास किया। लेकिन सड़क पर साइड नहीं मिलने के चलते कार चालक उन्हें साइड नहीं दे पाया। इसके बावजूद युवक बार बार ओवरटेक करने का प्रयास करते रहे। जिस पर कार चालक ने उन्हें हाथ का इशारा कर ओवरटेक करने से रोक दिया। इस बात पर युवक गुस्से में आ गये। युवकों ने सालियर गांव से आगे जाकर ओवरटेक कर कार को रोक लिया। कार के रुकते ही बाइक सवार युवकों ने कार चालक को नीचे खींच लिया। इन्होंने कार चालक की पिटाई कर दी। बीच सड़क पर युवक की पिटाई होने से हड़कंप मच गया। सड़क पर मारपीट होते देख रास्ते से जा रहे लोग भी रुक गये। इन लोगों ने बीच बचाव का प्रयास करते हुए युवकों ही हरकतों का विरोध किया। जिस पर युवक उनसे भी अभद्रता करने लगे। जिस पर लोगों ने उन्हें घेरने का प्रयास किया। जिस पर बाइक सवार युवक वहां से धमकी देकर फरार हो गये। इस मामले में पुलिस से शिकायत की गई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: चोरी की आठ बाइकों के साथ दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!