धोखाधड़ी: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठग लिए 13.72 लाख रुपए, थाने में मामला दर्ज़

धोखाधड़ी: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठग लिए 13.72 लाख रुपए, थाने में मामला दर्ज़
Spread the love

देहरादून। रायपुर क्षेत्र के एक युवक से निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने 13.72 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के अनुसार सुरेंद्र सराफ निवासी सहस्त्रधारा रोड ने तहरीर दी कि उन्हें अगस्त में एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। उन्हें बताया गया कि वो ट्रेडिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उनसे एक ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया गया। वैशाली नाम की युवती ने उन्हें कॉल किया। उसने दूसरे नंबर पर कॉल कर संपर्क करने के लिए कहा, बताया कि इसके बाद उनका अकाउंट खुल जाएगा। इसके बाद उनका ट्रेडिंग अकाउंट चलने लगा। उनसे शुरुआत में 50 हजार रुपये जमा कराए गए। कुछ दिन बाद दो लाख रुपये लिए गए। इसके बाद उनसे लगातार रुपये जमा कराए गए। 13 लाख रुपये अधिक जमा करने के बाद उन्होंने कुछ रुपये अकाउंट से निकालने चाहे तो नहीं निकले। उसने और रुपयों की डिमांड की गई। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का शिकार हुआ। उन्होंने बताया कि वो खुद भी बिजनेस करते हैं।

ये भी पढ़ें:   एक्शन: पुलिस ने रिहायशी इलाके में की छापेमारी; अवैध एलपीजी सिलेंडरों का पकड़ा जखीरा

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!