दुखद: देर रात को डंपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौके पर ही मौत
विकासनगर। विकासनगर क्षेत्र में जुड्डो के पास देर रात को एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। चौकी इंचार्ज डाकपत्थर संदीप पंवार ने बताया कि सूचना मिली कि जुड्डो के पास एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो डंपर सड़क किनारे पैराफिट पर तिरछा रुका हुआ था। डंपर के पास ही चालक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके सिर पर काफी चोटें आई हुई थी। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक की पहचाने सुंदर पुत्र लाल बहादुर, निवासी पुल नंबर एक विकासनगर के रूप में हुई। चौकी इंचार्ज संदीप पंवार ने बताया जानकारी करने पर पता चला कि डंपर सेलाकुई से टिहरी तारकोल लेकर गया था। जिसके बाद वह वापस विकासनगर लौट रहा था। जुड्डो के पास डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।
बंद घर से लाखों के जेवर और नगदी चोरी
एक अन्य सूचना के अनुसार, विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने एक बंद से लाखों रुपये के जेवर और नगदी चोरी कर ली। तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि रवि कुमार पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी वार्ड नंबर दो आदर्श बिहार हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि एक नवंबर को वह दोपहर एक बजे अपने परिवार के साथ देहरादून शादी में गए थे। तीन नवंबर को वह वापस आए तो उनके घर में दोनों आलमारियों से सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चेक करने पर देखा तो आलमारियों से उनकी पत्नी के सोने के जेवर और 13 हजार रुपये गायब थे। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

