दहशत: वाहन की टक्कर से घायल हो गई थी गाय, गुलदार ने बना लिया अपना निवाला
कोटद्वार। पोखड़ा विकासखंड की पोखड़ा रेंज के अंतर्गत ग्राम चरगाड़ में बृहस्पतिवार रात गुलदार ने एक गाय को निवाला बना लिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीकोट राकेश भंडारी ने बताया कि चरगाड़ प्राइमरी स्कूल के निकट सड़क पर विगत दिनों एक गाय को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी। गाय के पांव में चोटें लगी थी, जिससे गाय चलने में असमर्थ थी। ग्रामीणों की ओर से तिरपाल की व्यवस्था कर गाय के लिए अस्थायी ठिकाना बनाया गया था। बृहस्पतिवार रात गुलदार ने गाय को निवाला बना लिया। क्षेत्र में चरगाड़, गंवाणी, श्रीकोट आदि गांवों में गुलदार की सक्रियता लगातार बनी हुई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। वन विभाग की गश्त नहीं होने और पिंजरे हटा लिए जाने से ग्रामीणों में रोष है।

