शिकंजा: सरेराह महिला के कान से बाली लूटने के दो आरोपियों में से एक गिरफ्तार
देहरादून। पुलिस ने महिला के कान से बाली लूटने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पृथ्वीपुर पश्चिमीवाला निवासी राजेश परमार ने विकासनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी माता घर की तरफ आ रही थी जब वह अस्पताल रोड पर पहुंची तभी पीछे से आ रहे दो युवकों ने उसकी माता के कान पर झपटा मारकर बाली लूट ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान महिला द्वारा बताये गये हुलिये के एक युवक को पुलिस ने क्षेत्र से हिरासत में लेकर उसके कब्जे से लूटी गयी बाली बरामद कर ली। पूछताछ में उसने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र दारा सिंह निवासी मेहूंवाला खालसा विकासनगर बताया। जबकि उसने अपने साथी का नाम राहुल ठाकुर पुत्र राजकुमार बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश जारी है।

