असावधानी: जान पर भारी पड़ी लापरवाही, बंदूक उठाते समय गोली चलने से पूर्व सैनिक की मौत

असावधानी: जान पर भारी पड़ी लापरवाही, बंदूक उठाते समय गोली चलने से पूर्व सैनिक की मौत
Spread the love

काशीपुर। ग्राम हरसान के अस्कोट क्षेत्र में सोमवार को सफाई के लिए बेड के पीछे से बंदूक उठाते समय गोली चलने से एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत से परिवार गम में डूबा है। अगले महीने बेटे की शादी होनी है। जानकारी के अनुसार, बरहैनी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव हरसान के अस्कोट क्षेत्र में भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार 60 वर्षीय चंचल सिंह बोरा पुत्र रविंदर सिंह बोरा का घर है। उनके बेटे की अगले महीने शादी है, जिसको लेकर घर में साफ-सफाई चल रही है। परिजनों के अनुसार, सोमवार सुबह सभी लोग घर के आंगन में बैठे थे। जबकि चंचल अपने कमरे में रखी अपनी लाइसेंसी डबल बैरल 12 बोर की बंदूक साफ करने की बात कहकर चले गए। इसके बाद बेड के पीछे रखी बंदूक को साफ करने के लिए उठाने लगे। इस बीच, अचानक किसी तरह बंदूक से गोली चल गई, जो उनके सिर में जाकर लगी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज से घर और पड़ोस में हड़कंप मच गया। जब परिजन कमरे में पहुंचे तो उनको लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। बरहैनी चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी। इसके बाद वह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने मौके से लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

ये भी पढ़ें:   खुलासा: चोरी करने का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार,पांच लाख रुपये के गहने व एक घड़ी बरामद

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!