छोटा पर्दा: वेब सिरीज मंडाला मर्डर्स का ट्रेलर रिलीज
मुंबई। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी वेब सिरीज़ का ट्रेलर जारी हो गया है। मंडला मर्डर्स नाम से निर्मित यह एक्शन थ्रिलर वेब सिरीज़ आगामी 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। द रेलवे मैन की अपार सफलता के बाद दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही इस सिरीज़ का निर्माण यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट ने किया है जिसके क्रिएटर गोपी पुथरन हैं। सिरीज़ का निर्देशन गोपी और मनन रावत ने किया है।

कोटद्वार में जन्मे देहरादून के मनन रावत इससे पहले आयुष्मान खुराना एवं भूमि पेडनेकर अभिनीत ‘दम लगा के हईसा’, वरुण धवन एवं अनुष्का शर्मा अभिनीत ‘ सुई धागा’ , अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में सहायक निर्देशक तथा विद्या बालन अभिनीत ‘तुम्हारी सुलू’ में बतौर एसोसिएट डाइरेक्टर काम कर चुके हैं।
आदित्य चोपड़ा, उदय चोपड़ा, योगेन्द्र मोगरे और अक्षय विडवानी इस सिरीज़ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। लीड रोल में वाणी कपूर के साथ ही वैभव राज गुप्ता, सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी अहम रोल में नज़र आएंगे।
मंडला मर्डर्स की कहानी चरनदासपुर नामक एक रहस्यमयी कस्बे पर आधारित है जिसमें वहां हुई कई हत्याओं की रहस्यमई कहानी कहती है।
