विवाद: भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों पर महिला पुलिसकर्मियों को जबरन सिंदूर लगाने का आरोप

हुगली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बंगाल में राजनीति का पारा गर्म हो गया है। जहां सीएम ममता ने पीएम मोदी पर सिंदूर का अपमान करने का आरोप लगाया तो वहीं सीएम व पीएम मोदी के बयानों के कुछ घंटे बाद ही सिंदूर खबरों में है। ऐसे में हुगली के चुंचुड़ा में भाजपा महिला मोर्चा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक कार्यक्रम के तहत कथित तौर पर महिलाओं को सिंदूर लगाया और देश के गौरव का गान किया। लेकिन मामला तब खबरों में आ गया जब भाजपा महिला मोर्चा की समर्थकों ने ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को वर्दी में ही सिंदूर लगा दिया। आरोप है कि उन्होंने महिला पुलिस कर्मियों को वर्दी में जबरन सिंदूर लगाया। भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल की मुखिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर इस तरह हमला कर विवाहित महिलाओं के सिंदूर का अपमान किया है। इसके विरोध में महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुंचुड़ा के पिपुलपाटी पंचमाथा चौराहे पर सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस सड़क पर बैठी भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं को हटाने गई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों को जबरन सिंदूर लगाने को कहा गया। उन्होंने माथे और गालों पर सिंदूर डाल दिया गया। महिला पुलिसकर्मियों ने इसका विरोध किया। इस पर महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ वर्दीधारी महिला पुलिस के बीच बहस हो गई। भाजपा कार्यकर्ता निरूपा चक्रवर्ती ने कहा कि सिंदूर हमारा गौरव है। मैं खुद सिंदूर लगाऊंगी। मैं शादीशुदा महिलाओं को भी सिंदूर लगाऊंगी। वहीं, हुगली जिले के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष शुभदीप मुखर्जी ने कहा कि चुंचुड़ा की घटना इस बात का सबूत है कि भाजपा ऑपरेशन सिंदूर के साथ खिलवाड़ कर रही है। हिंदू धर्म में सिंदूर को पवित्र माना जाता है। मैं ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस अधिकारी को जबरन सिंदूर लगाने का कड़ा विरोध करता हूं। बहरहाल इस घटना को लेकर इलाके में राजनीतिक तनाव है, स्थानीय लोगों को डर है कि आने वाले दिनों में यह और बड़ा रूप ले सकता है।
