ज़ुबानी जंग: ‘पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों’, गुस्से से बौखलाई सीएम ममता बनर्जी ने कही बड़ी बातें

ज़ुबानी जंग: ‘पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों’, गुस्से से बौखलाई सीएम ममता बनर्जी ने कही बड़ी बातें
Spread the love

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में आयोजित रैली से विभिन्न मुद्दों पर बंगाल की तृणमूल सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभा के तुरंत बाद राज्य सचिवालय नबान्न में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके पीएम मोदी की हर बात का जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि यदि हिम्मत है तो कल चुनाव करा लें, वो चुनाव के लिए तैयार हैं।
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी भी की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ऐसे बात कर रहे हैं, जैसे हर महिला के पति हों। वे अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नहीं देते? हालांकि मैं इस संबंध में बात नहीं करना चाहती, लेकिन आपने मुझे बोलने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि सिंदूर का संबंध हर महिला से है। सिंदूर को पवित्र माना जाता है। महिलाएं इसे अपने पति के लिए लगाती हैं। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मैं कोई कमेंट नहीं करना चाहती। हर महिला का सम्मान होता है।
ममता बनर्जी ने कहा, मैं आपको खुली चुनौती देती हूं। आप चुनाव से ठीक पहले यहां आए, क्योंकि आज बंगाल सुरक्षित है। वे बंगाल के लोगों को गुमराह करने, बदनामी फैलाने और षड्यंत्र रचने आते हैं। आप इतने लंबे समय से मणिपुर क्यों नहीं गए? आपको वहां पहले जाना चाहिए था। उन्होंने कहा,जब विपक्ष देश का प्रतिनिधित्व कर रहा है, देश के हित में काम कर रहा है, तब प्रधानमंत्री का ऐसी बातें (विपक्ष पर हमला) कहना बहुत दुखद है। क्या ऐसी बातें कहने का यह समय है? उन्होंने कहा, याद रखें, यह समय बहुत महत्वपूर्ण है। तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी विदेश में हर दिन आतंकवाद के खिलाफ बोल रहे हैं और आप प्रधानमंत्री के तौर पर विपक्ष पर हमला कर रहे हैं! क्या आप राजनीति कर रहे हैं? उन्होंने कहा, मुर्शिदाबाद-मालदा की घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि 100 दिनों के काम का पैसा नहीं दिया। हमने सब कुछ दिया है। आपने आवास योजना के लिए भी पैसा नहीं दिया। गरीब लोगों का क्या दोष है?
दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में करीब 32 मिनट का संबोधन दिया। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, पाकिस्तान, ममता सरकार के भ्रष्टाचार और केंद्र की नीतियों का जिक्र किया था।
ममता की टिप्पणी पर भाजपा का जवाबी हमला


प्रधानमंत्री मोदी पर ममता बनर्जी की ‘सिंदूर’ को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा ने जवाबी हमला किया है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने इसे अपमानजनक बताया और कहा कि पीएम मोदी मोदी सबके सेवक हैं। इसके साथ ही उन्होंने सिंदूर बांटने की योजना वाली खबर को फर्जी बताया और विपक्ष पर सेना के अभियान का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।
भाजपा ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को फर्जी खबर बताया है जिनमें कहा गया था कि सरकार अपनी सालगिरह पर महिलाओं में सिंदूर बांटेगी। इसके साथ ही भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी रिपोर्ट को फर्जी बताया है। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि भाजपा जनता के विरोध के बाद अपने अभियान से पीछे हट गई है और अब उसे फर्जी बता रही है।

ये भी पढ़ें:   चिंतन: स्वस्थ लोकतंत्र की मजबूती के लिए राजनीति में नैतिकता का क्षरण रोकना जरूरी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!