कामयाबी: नशा तस्करी के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में शराब बरामद

नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लम्बगांव, चंबा व थत्यूड़ में 104 अवैध अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ ही 5 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़कर तीन लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। पुलिस की मीडीया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी आयुष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री के उत्तराखंड को नशामुक्त करने के अभियान तहत कार्यवाही सुनिश्चित करवाई है। नशे के खिलाफ अभियान के तहत टिहरी जिले के थाना लम्बगांव पुलिस ने सेमधार बाजार में आरोपी त्रिवेंद्र पुत्र विशन निवाासी तिनवाल गांव से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लू के साथ गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है। कार्यवाही करने वाले पुलिस कर्मियों में एसआई संजीत यादव व नीरज धारीवाल शामिल रहे। जबकि थत्यूड़ पुलिस ने आरोपी माघू पुत्र मिस्सा, निवासी ग्राम किट्ठ को डिग्री कालेज तिराहे के निकट 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की है। कार्यवाही करने वाले पुलिस कार्मिकों में एसआई राहुल थापा, चेतन सिंह व नरेश तोमर आदि शामिल रहे। जबकि चंबा पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास से आरोपी अनुराग सकलानी पुत्र हरिशचन्द्र सकलानी निवासी धर्साल गांव लग्गा दिखोलगावं बादशाहीथौल को कार से 52 पव्वे इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने वाले पुलिस कार्मिकों में एसआई रवि कुमार, सतीश व सिंगराज शामिल रहे।
