शिकंजा: सवा दो लाख की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

शिकंजा: सवा दो लाख की अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
Spread the love

 

राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के अनुपालन में कोतवाली कोटद्वार पुलिस व सी.आई.यू कोटद्वार टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त चैकिंग चलाया गया। चैकिंग के दौरान बीपीएल रोड मंडी तिराहे से नंदपुर निवासी सागर के कब्जे से करीब सवा दो लाख रुपए कीमत की 7.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर उसे मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राजाराम, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार व उत्तम सिंह शामिल थे।

ये भी पढ़ें:   खुलासा: पुलिस ने किया वाहन चोरी मामले का खुलासा, चुराए गए छोटा हाथी समेत आरोपी गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!