गृह-काज: गंदी सी गंदी चाय की छन्नी क्यों न हो, इन आसान नुस्खों से कुछ ही मिनटों में करें साफ
ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत गर्म चाय से होती है. वहीं कुछ लोग ऐसे हों ननते हैं जिनके लिए चाय के बिना दिन की शुरुआत करना असंभव होता है. हालांकि हमें चाय बनाना और पीना जितना पसंद होता है, उतना ध्यान चाय छानने वाली छन्नी पर नहीं होता है. इससे चाय की छन्नी गंदी हो जाती है. इस गंदगी के कारण छन्नी बहुत खराब दिखाई देने लगती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ये गंदगी नुकसानदायक हो सकती है, क्योंकि समय के साथ साफ न करने की वजह से इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. चाय छानने के बाद चाहे हम इसे कितना भी साफ कर लें, यह गंदी हो ही जाती है. ऐसे में हम इस लेख में आपको बताएंगे चाय की छन्नी के गंदगी को साफ करने के आसान टिप्स के बारे में..
डिशवॉश मिलाएं
चाय छन्नी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में डिश वॉश डाल कर घोलें. इसमें छन्नी को 25 मिनट के लिए डुबा दें फिर पुराना टूथब्रश लें और इसे रगड़ कर साफ करें. इससे छोटे से छोटे गंदगी के कण ब्रश से साफ हो जाएंगे.
गर्म पानी से साफ करें
चाय छन्नी को सिंक में ले जाकर ऊपर से गर्म पानी डालें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर छन्नी को साफ करें.
नींबू से साफ करें
चाय छन्नी को साफ करने के लिए नींबू को काटकर छन्नी में इसे रगड़ दें. फिर कुछ समय के लिए छोड़ दें और पानी से साफ करें.
बेकिंग सोडा और विनेगर से साफ करें
आप छन्नी को साफ करने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा और विनेगर ले सकते हैं. फिर इसमें छन्नी को डाल कर कुछ समय के लिए भिगाकर रख दें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर साफ कर लें.

