कामयाबी: चेकिंग के दौरान बीयर व शराब के साथ एक गिरफ्तार, अपराध में प्रयुक्त कार सीज
नई टिहरी। निकाय चुनाव को शराब आदि से प्रभावित न करने के उद्देश्य से एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देश पर टिहरी पुलिस का चेकिंग अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने 12 पेटी बीयर और शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है। इस कार्य के लिए प्रयुक्त कार को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुनिकीरेती थाना की ढालवाला चौकी प्रभारी आशीष शर्मा और एसओजी के एसआई ओमकांत भूषण के नेतृत्व में संयुक्त चेकिंग अभियान में ढालवाला से संदिग्ध कार को चेक करने पर कार की पिछली सीट में शराब की पेटियां भरी मिली। कार चालक राजकुमार धीमान पुत्र लोकेंद्र, निवासी ग्राम बनती खेड़ा, थाना बावड़ी, जिला शामली (यूपी) हाल निवासी देहरादून के कब्जे से 10 पेटी बीयर और 2 पेटी शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि निकाय चुनाव के लिए वह यह शराब लेकर जा रहा था।