शिकंजा: नशा मुक्ति केंद्र से भागे युवक ने कर डाली बंद घर में चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
देहरादून। नशा मुक्ति केंद्र से भागे युवक ने फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक के बंद घर में चोरी की। बीते शनिवार को पटेलनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना का मंगलवार को पटेलनगर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार का मकान गणेशपुर में बिजली घर के पास है। बीते शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे वह घर का ताला लगाकर ड्यूटी चले गए। ड्यूटी से ससुराल पहुंचे। ससुराल से जुड़े रिश्तेदार पटेलनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती थे। सुनील पत्नी संग उनका हालचाल लेने अस्पताल चले गए। रात करीब दस बजे घर वापस पहुंचे। इस दौरान मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए तो नजारा देखकर होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। लॉकर और अटैचियां टूटी थी। चोर घर में खड़ा स्कूटर, सोने की अंगूठी, चेन, कुंडल, चांदी की तीन जोड़ी पायल और दस हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए। सुनील ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। रविवार को उन्होंने नया गांव चौकी पहुंचकर तहरीर दी। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने चोरी के मामले में चेकिंग के दौरान शिमला बाईपास रोड से विकास थापा उम्र 22 वर्ष निवासी चीला हाईडिल कॉलोनी, लक्ष्मणझूला, जिला पौड़ी को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी किया गया दुपहिया और करीब एक लाख रुपये के गहने बरामद किए गए। विकास पिछले सात महीने से लास्ट रिहैब नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था। परिजनों के वापस नहीं ले जाने पर बीते 18 जनवरी को नशा मुक्ति केंद्र से भागा। इसके बाद उसने सुनील कुमार का घर बंद पाकर चोरी की वारदात की। आरोपी देहरादून से फरार होने की फिराक में था। इससे पहले ही दबोच लिया गया। आरोपी की गिरफ्तार नयांगाव चौकी इंचार्ज मयंक त्यागी और उनकी टीम ने की।