ऐहतियात: कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, आज से प्रदेश में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

ऐहतियात: कोरोना वायरस ने फिर दी दस्तक, आज से प्रदेश में मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
Spread the love
देहरादून। कोरोना ने फिर अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। कोरोना के नए वेरिएंट की देश में दस्तक से उत्तराखंड सरकार भी सतर्क हो गई है। शुक्रवार से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार व श्वसन तंत्र से संबंधित मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। बता दे कि गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) जारी की। सभी डीएम और सीएमओ को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसके प्रसार को रोका जा सके।
लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:   ढाई घंटे देहरादून में रुकेंगे पीएम मोदी, एफआरआई के 500 मीटर दायरे में जीरो जोन

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!