पेपर लीक मामले में देर रात सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा

पेपर लीक मामले में देर रात सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा
Spread the love

देहरादून। पेपर लीक मामले में सीबीआई हरकत में आ गयी है। पेपर लीक मामले में सीबीआई ने देर रात दर्ज मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया है। देहरादून एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया। असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

 

ये भी पढ़ें:   हादसा: नहाने को उतरा झरने में, भंवर में फंसकर हो गई युवक की मौत; मध्यमेश्वर की यात्रा पर आए थे लखनऊ से चार दोस्‍त

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!