शिकंजा: स्मैक तस्कर को किया सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार, पहले भी तस्करी में जा चुका है जेल

शिकंजा: स्मैक तस्कर को किया सहसपुर पुलिस ने गिरफ्तार, पहले भी तस्करी में जा चुका है जेल
Spread the love

विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस 7.3 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी पहले भी सहसपुर थाने से दो बार एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि कोतवाली पुलिस रात्रि गश्त कर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। सभावाला फोर लेन हाई से तिपरपुर में बस स्टॉप पर चेकिंग के दौरान वहां एक व्यक्ति पुलिस को देकर सकपकाने लगा और मुड़कर जाने लगा। शक होने पर उसे पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। रोकने पर वह हाथ से एक पन्नी फेंकने लगा। पन्नी को खोलकर देखा तो उसने स्मैक था। तोलने पर स्मैक का वजन 7.3 ग्राम हुआ। आरोपी की पहचान समीर पुत्र जाहिद हसन निवासी ग्राम माजरी के रूप में हुई। सख्ती से पूछताछ की गई आरोपी ने बताया कि स्मैक के काम में अच्छी खासी कमाई होती है। जिस कारण वह स्मैक बेचने का काम करने लगा। कोतवाल ने बताया कि वह पहले भी कोतवाली सहसपुर से एनडीपीएस में दो बार जेल जा चुका है। वह अपने गांव से ही एक व्यक्ति से यह स्मैक खरीदकर लाया। यह स्मैक वह पढ़ने वाले बच्चों को 600 रुपये बिट के हिसाब से बेचता था। बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:   सबक: रील देखकर चेन स्नेचिंग की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने पकड़ कर भेज दिया जेल, उगले कई राज

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!