आक्रोश : स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली से परेशान ग्रामीण उतरे सड़कों पर, विरोध में लगाया जाम
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ जनता का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा। स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव और लापरवाही के चलते क्षेत्र की अनीशा रावत, रवीना कठैत और पूरब सिंह की मौत से पूरे क्षेत्र में लोगों ने शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर तीन घंटे तक चक्का जाम किया। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भिलंगना ब्लॉक के सीएचसी बेलेश्वर, पीएचसी पिलखी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में बीते चार दिन से आंदोलन चल रहा है। मंगलवार को इसके विरोध में जन सैलबा उमड़ा। सैकड़ों लोगों ने टिहरी-घनसाली मार्ग पर चक्का जाम किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा चुकी हैं। बार-बार इलाज के अभाव में लोगों की मौत हो रही हें। कहा यदि पिलखी अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर और उपकरण होते तो कई जिंदगियां बचाई जा सकती थी। मोर्चा से जुड़े पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने पिलखी अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय का दर्जा देने, जिम्मेदार डॉक्टरों को निलंबित करने और बेलेश्वर और पिलखी अस्पतालों में सर्जन सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की तत्काल नियुक्ति की मांग की। चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में उक्त मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो वे दोबारा चक्काजाम करेंगे और आंदोलन को पूरे भिलंगना ब्लॉक में चलाएंगे।

