एक्शन: हाथी की मौत के मामले में ट्रेन के चालक दल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोटद्वार। क्षेत्रांतर्गत जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत होने के मामले में ट्रेन के दो सदस्यीय चालक दल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, रेलवे ने भी घटना की विभागीय जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि बीते सोमवार को 3ः35 बजे कोटद्वार से दिल्ली के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार सीमा से कुल डेढ़ किमी के फासले पर रेलवे के किलोमीटर संख्या 20-21 के बीच पहुंची थी कि तभी रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के दौरान एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए डीआरएम राजकुमार ने कोटद्वार पहुंचकर घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के आदेश दिए। वहींं, मामले में बिजनौर वन प्रभाग नजीबाबाद के कौड़िया वन रेंज क्षेत्राधिकारी सचिन शर्मा की ओर से वन अधिनियम के तहत चालक जितेंद्र कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने भी घटना की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जिस स्थान पर घटना घटी है, वहां शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 35 किलोमीटर प्रति घंटा की ट्रेन की गति निर्धारित है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ट्रेन की गति 45-46 किलोमीटर प्रति घंटा थी।
