सौरभ हत्याकांड: ‘हमारी बेटी ही बदतमीज थी..’ आरोपी पत्नी मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी

मेरठ। यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली विवाहिता की करतूतें सुनकर उसके मायके वाले भी हैरान हैं। विवाहिता की मां और पिता अब मीडिया के सामने आए और अपनी बेटी के कई कारनामों का खुलासा किया है। कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था। हमारी बेटी ही बदतमीज थी। पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी अपनी बेटी के लिए माता-पिता दोनों ने फांसी की मांग भी की। दोनों ने कहा कि उस लड़की को जीने का हक नहीं है।
गौरतलब है कि मेरठ के इंदिरानगर निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर कुछ दिनों पहले हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया था। जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने के लिए शिमला भी चली गई थी। वहां से लौटने पर जब परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।
अब मुस्कान का ससुराल ही नहीं उसका मायका यहां तक कि मां और पिता भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मां ने अपनी बेटी की करतूतों का खुलासा एनडी टीवी से बातचीत में किया है। उन्होंने अपने दामाद सौरभ की खूब तारीफ भी की। मां ने कहा कि सुभि (मुस्कान का घर का नाम) की कभी अपने ससुराल में भी नहीं बनी। उसने सौरभ को पता नहीं क्या पट्टी पढ़ा रखी थी कि वह उसकी हर बात में आ जाता था। सौरभ ने करोड़ों की दौलत छोड़कर सुभि के लिए ही अलग रहने का फैसला किया। सौरभ तो इतना ज्यादा प्यार करता था कि उसने अपने मां-बाप सभी को दांव पर लगाकर छोड़ दिया था। मुस्कान की मां-पिता दोनों ने कहा कि इस लड़की ने तो जीने का अधिकार खो दिया है। उसे तत्काल फांसी हो जानी चाहिए।
मां ने बताया कि सौरभ जब लंदन जा रहा था तो हमने उससे कहा था कि सुभि को हमारे यहां छोड़कर जाओ। लेकिन हमारी लड़की ही हमारे पास नहीं रहना चाहती थी। वह जानती थी कि यहां पैरेंट रोक टोक करेंगे। सौरभ तो ब्लाइंड लव के कारण उसका हमेश सपोर्ट करता था। सौरभ ने भी कोई जिद नहीं कि और वह हमारे पास यहां रहने के लिए नहीं आई। अपनी बेटी की करतूतों के बारे में बताते हुए मां ने कहा कि 12-12 कभी एक बजे तक सो कर उठती थी। जब सौरभ लंदन में था तो हमने देखा कि सुभि काफी दुबली हो गई है। हमें लगा कि सौरभ की याद में पतली हो रही है। लेकिन हमें क्या पता था कि उसका प्रेमी साहिल उसे नशा दे रहा है।

सौरभ के फोन से फेसबुक पर डाले कसौल और शिमला के फोटो
शातिर दिमाग मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे छिपाने के लिए बड़ी प्लानिंग की। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया, ताकि दुर्गंध न आए और मौका देखकर इसे ठिकाने लगा दें। हत्या के बाद सौरभ का फोन लेकर मुस्कान और साहिल कसौल समेत हिमाचल में कई जगह घूमने चले गए। सौरभ के मोबाइल फोन से सोशल मीडिया पर हिलस्टेशन के फोटो अपलोड किए ताकि ये दिखाया जा सके कि सौरभ घूमने गया है। पुलिस ने मुस्कान की गिरफ्तारी के बाद सौरभ का फोन बरामद कर लिया है।
मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या की और इसके बाद दोनों ने सौरभ का फोन लिया और इसका पासवर्ड अनलॉक कर लिया। मुस्कान ने पांच मार्च को मोहल्ले और परिजनों को बताना शुरू कर दिया कि वह सौरभ के साथ घूमने हिमाचल जा रही है। बेटी पीहू को मायके में मां के पास छोड़ दिया। मुस्कान प्रेमी के साथ कसौल और हिमाचल घूमने चली गई। यहां मुस्कान ने सौरभ के मोबाइल से हिल स्टेशन और अपने कुछ फोटो लिए और फेसबुक-इंस्टाग्राम पर अपलोड किए। हालांकि किसी भी फोटो में सौरभ नहीं था। ऐसा इसलिए किया ताकि भ्रम फैलाया जा सके कि सौरभ जीवित है। कई दिन घूमने के बाद मुस्कान और साहिल दो दिन पहले वापस लौट आए थे।
मुस्कान इंदिरानगर वाले मकान पर ताला लगाकर मायके चली आई। यहां मुस्कान के परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछा तो पहले तो मुस्कान बहाने बनाती रही, लेकिन फिर टूट गई और उसने अपनी मां को मंगलवार दोपहर कत्ल की बात बता दी। इसके बाद मुस्कान की मां ने परिवार को सूचना दी और मुस्कान को लेकर ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गई।
लव स्टोरी का ऐसा खौफनाक अंत, हर कोई हैरान
सौरभ को खबर तक नहीं थी कि जिस मुस्कान को वो दिलोजान से प्यार करता है, वो उसके कत्ल की प्लानिंग कर बैठी है। मुस्कान प्रेमी साहिल के साथ रह रही थी, जिसकी भनक सौरभ को लग गई थी और उसने विरोध भी किया था। करीब दो साल पहले इसी बात को लेकर विवाद हुआ था और बात तलाक तक पहुंच गई, लेकिन बाद में दोनों परिवारों ने समझौता करा दिया।
अब सौरभ को लगा कि सब ठीक हो गया है, लेकिन मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची थी। पहले से घर में एक ड्रम और सीमेंट लाकर रखा था। इस बार सौरभ लंदन से वापस घर आया तो मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ का कत्ल कर दिया और लाश के टुकड़े कर ड्रम में भरकर सीमेंट का घोल डाल दिया।
सौरभ रस्तोगी का परिचय सोशल मीडिया पर 10 साल पहले मास्टर कॉलोनी निवासी मुस्कान से हुआ था। दोनों में प्यार हुआ और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली। कुछ समय तो दोनों परिवार के साथ रहे, लेकिन फिर आए दिन विवाद होने लगे। सौरभ ने ब्रह्मपुरी में एक मकान किराये पर ले लिया, जहां पत्नी और बेटी पीहू रहने लगे थे। सौरभ काम के सिलसिले में ज्यादातर विदेश में रहता था और यहां मुस्कान ने शास्त्री की कोठी अपार मेडिकल स्टोर वाली गली निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग बढ़ा लिया।
करीब दो साल पहले सौरभ को इसकी भनक लगी और उसने विरोध कर दिया। बात तलाक तक पहुंच गई और सौरभ ने मुस्कान को छोड़ने का फैसला कर लिया। दोनों पक्ष की बैठक हुई और समझौता करा दिया। मुस्कान ने इसके बाद भी प्रेमी साहिल को नहीं छोड़ा। अब फिर सौरभ को पत्नी के साहिल से संबंधों की जानकारी मिली। ऐसे में दोबारा विवाद शुरू हो गया। दूसरी ओर, मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर सौरभ को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर ली। दोनों ने सौरभ के वापस आने के साथ इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी और घर पर ड्रम लाकर रख दिया। सीमेंट भी लाकर रखा गया। दोनों ने योजना बनाई थी कि इस ड्रम को किसी तरह से उठाकर नहर या जंगल में फेंक देंगे।
चार मार्च को किया सौरभ का कत्ल
सौरभ की हत्या चार मार्च की रात की गई। साहिल ने एक दवा मुस्कान को दी थी, जिसे खाने में सौरभ को दिया गया। सौरभ दवा के चलते बेहोश हो गया। रात में मुस्कान ने कॉल कर साहिल को घर बुलाया और चाकू से सौरभ के सीने पर कई वार किए। सौरभ को बचने तक का मौका नहीं मिला। लाश ड्रम में नहीं आ सकती थी, इसलिए लाश को बाथरूम में ले जाकर उसके टुकड़े किए। शरीर के टुकड़ों को ड्रम में डालकर सीमेंट डस्ट का घोल बनाकर डाल दिया।
होली पर आओगी क्या… चकमा दे रही थी मुस्कान, पति की हत्या करके सौरभ के नंबर से देती थी जवाब
यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पति सौरभ को जिस बेहरमी से मौत के घाट उतारा उसे सुनकर कर किसी की रूह कांप गई। हत्या के बाद पत्नी मुस्कान प्रेमी साहिल के हिमाचल में घूमने चली गई। पति की हत्या के बाद पत्नी मुस्कान इत्मिनान से प्रेमी संग मिलकर मौज मस्ती करती रही। सौरभ की हत्या हो गई है? इसकी कानों कान खबर तक किसी को नहीं लगी। मुस्कान इस तरह से पेश आ रही थी जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। मुस्कान ने अपने परिवार और पुलिस को ही नहीं, ननद को भी चकमा दिया था। मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ जब हिमाचल में घूम रही थी तो उसने पति सौरभ के नंबर से अपनी ननद चिंकी से चैटिंग की थी।
खुद सौरभ बनकर चिंकी से होली की पार्टी के बारे में भी पूछा था, ताकि किसी तरह का उस पर शक न जाए। चिंकी ने भाई सौरभ समझकर बेटी पीहू को साथ न लाने के बारे में पूछा था। चैटिंग के दौरान चिंकी ने भाई सौरभ समझकर होली की बधाई भी थी। मुस्कान ने सौरभ बनकर चिंकी से पूछा था कि होली पर घर आओगी क्या? लेकिन बहन चिंकी को पता ही नहीं था कि उसका भाई सौरभ अब इस दुनिया में है ही नहीं। चिंकी को यह भी शक नहीं हुआ कि उससे जो चैटिंग कर रहा है वह उसका भाई सौरभ नहीं बल्कि उसकी कातिल भाभी मुस्कान है। परिवार को जब कुछ संदेह हुआ तो सौरभ के व्हाट्सअप नंबर पर काल की। जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर वालों का शक गहराया। इसके बाद सौरभ की तलाश शुरू की गई।
पति के लंदन जाते ही प्रेमी साहिल के साथ बढ़ाई नजदीकियां
सौरभ ने 10 साल पहले मुस्कान से लवमैरिज की थी। मुस्कान मास्टर कॉलोनी में रहती थी। दोनों के बीच प्यार गहराया तो 2016 में लवमैरिज कर ली। हालांकि सौरभ के परिवार मुस्कान को पसंद नहीं करते थे, इस वजह से दोनों अलग किराए पर कमरा लेकर रहने लगे। कुछ सालों तक तक सब ठीक चला। लेकिन बाद में झगड़ा शुरू हो गया। 2019 में मुस्कान ने बेटी को जन्म दिया। सौरभ मर्चेंट नेवी में थी। बेटी के होने के बाद उसे मर्चेन्ट नेवी की नौकरी छोड़ दी और वह लंदन चला गया। लंदन में उसने एक मॉल में सेल्स मैनेजर की नौकरी शुरू की। यहीं से मुस्कान और सौरभ के बीच दूरियां पैदा हो गईं। इसी बीच मुस्कान की जिंदगी में साहिल आ गया। मुस्कान अपने पहले प्यार यानी सौरभ को भूलती गई और साहिल के प्यार में डूबती चली गई। दोनों का प्यार इतनी गहरा गया कि सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। दोनेां ने नवंबर 2024 में ही सौरभ की हत्या का प्लान तैयार कर लिया था, लेकिन कामयाबती हासिल नहीं हुई थी। फरवरी में भी सौरभ की हत्या की योजना असफल रही, लेकिन मार्च में मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को मौत के घाट उतार दिया।
पत्नी मुस्कान के जन्मदिन पर लंदन से वापस आया था सौरभ
इंदिरानगर निवासी 29 वर्षीय सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में अफसर था। सौरभ काम के सिलसिले में विदेश जाता था। 2019 से मुस्कान का मोहल्ले में शास्त्री की कोठी निवासी साहिल शुक्ला से प्रेम प्रसंग हो गया। 25 फरवरी को मुस्कान का जन्मदिन था और 24 फरवरी को सौरभ लंदन से वापस आया था। सौरभ को मुस्कान के अफेयर के बारे में जानकारी थी, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। चार मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी। इसके बाद प्रेमी साहिल को बुला लिया। दोनों ने सौरभ के सीने में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश के 10-12 टुकड़े कर इन्हें प्लास्टिक के ड्रम में भर दिया। ड्रम में सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया और ऊपर से ढक्कन लगा दिया। इसके बाद मुस्कान ने बेटी को मायके छोड़ दिया और प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। मंगलवार को मुस्कान ने अपनी मां को हत्या की बात बताई, जिसके बाद मुस्कान के परिजनों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस दौड़ी और घर से ड्रम बरामद किया। सीमेंट और डस्ट का घोल सूख चुका था, इसलिए लाश निकाली नहीं जा सकी।