कामयाबी: सचिवालय-विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार

कामयाबी: सचिवालय-विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार
Spread the love

 

देहरादून।  सचिवालय-विधानसभा में नौकरी का झांसा दे युवाओं से लाखों रुपये की ठगी में शामिल नटवरलाल को आखिर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ सरकारी विभागों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के राज्य के अलग-अलग थानों में कुल छह केस दर्ज हैं। आरोपी इस तरह ठगी के मामलों में पूर्व में गिरफ्तार हुई आयुर्वेदिक विभाग की प्रधान सहायक रविकांता शर्मा का साथी है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि 24 मार्च 2023 को विधानसभा सुरक्षा के निरीक्षक राम दत्त ने केस दर्ज कराया। कहा कि सोनल भट्ट नाम की महिला विधानसभा में रक्षक पद पर नियुक्ति का फर्जी पत्र लेकर पहुंची। पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि उसे विनय भट्ट और रविकांता शर्मा ने मिलकर सरकारी नौकरी का झांसा दिया। छह लाख रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। इनमें ढाई लाख रुपये विनय भट्ट के बैंक खाते में और साढ़े तीन लाख रुपये रविकांता शर्मा के बैंक खाते में जमा हुए। आरोपी रविकांता शर्मा को पिछले महीने गिरफ्तार कर जेला भेजा गया। दूसरा आरोपी विनय भट्ट (उम्र 36 वर्ष) पुत्र गिरीश चंद्र भट्ट, निवासी साईं बाबा एंक्लेव, पटेलनगर देहरादून फरार चल रहा था। शातिर ठग भट्ट को मंगलवार रात उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। एसओ संजीत कुमार ने बताया कि विनय भट्ट के सचिवालय और विधानसभा में नौकरी का झांसा देकर ठगी को लेकर देहरादून शहर कोतवाली में तीन, नेहरू कॉलोनी थाने, चमोली और कोटद्वार कोतवाली में एक-एक मुकदमा दर्ज है।

(फ़ोटो: सोशल मीडिया)

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: ढाई लाख रुपए से अधिक की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, आरोपी पर कई मुकदमे हैं दर्ज़

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!