बधाई: सुप्रसिद्ध कथाकार जितेन ठाकुर की पुस्तक ‘चोर गली में तितलियां’ का विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण

बधाई: सुप्रसिद्ध कथाकार जितेन ठाकुर की पुस्तक ‘चोर गली में तितलियां’ का विश्व पुस्तक मेले में लोकार्पण
Spread the love

देहरादून। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में शनिवार शाम को सुपरिचित कथाकार जितेन ठाकुर की पुस्तक ‘चोर गली में तितलियां ‘ का लोकार्पण किया गया। संस्मरण पर आधारित यह पुस्तक कथाकार जितेन ठाकुर के राष्ट्रीय फलक पर पचास वर्ष पूरे करने के उपलक्ष्य में प्रकाशित की गयी है। अधिक आयु एवं अस्वस्थ होने की वजह से जितेन ठाकुर अपनी ही पुस्तक के लोकार्पण समारोह में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन नई दिल्ली में वरिष्ठ व्यंगकार आलोचक सुभाष चंदर, साहित्यकार गिरीश पंकज, हिंदी अकादमी उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा, महेन्द्र भीष्म, कायनात काजी, समीर गांगुली, रिंकल शर्मा की मौजूदगी में लोकार्पण हुआ। देहरादून निवासी जितेन ठाकुर ने वर्ष 1975 में प्रतिष्ठित पत्रिका धर्मयुग से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति दज॔ करवाई थी और कालांतर में देश की सभी महत्वपूर्ण साहित्यिक पत्रिकाओं में उनकी रचनाएं निरंतर प्रकाशित हुई। उनकी रचनाओं का जर्मन,अंग्रेजी, उर्दु सहित अनेक भारतीय भाषाओं में अनुवाद हुआ और उन पर नाटक, रेडियो नाटक, टेलीफिल्म और फिल्म का निर्माण भी हुआ। इस पुस्तक में धर्मवीर भारती, कमलेश्वर, राजेंद्र यादव, नीरज, रमेश रंजक, शरद जोशी, पद्मा सचदेव, वेद राही, सत्येंद्र शरत इत्यादि साहित्यकारों से जुड़ी उनकी यादों के साथ-साथ उनके जीवन के कुछ अविस्मरणीय पलों को भी सहेजा गया है। इससे पूर्व जितेन ठाकुर के दस कथा संग्रह, पांच उपन्यास, एक कविता संग्रह और आत्मकथ्य प्रकाशित हो चुके हैं। जितेन ठाकुर वर्तमान में देहरादून के करनपुर में निवास करते हैं।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!