बड़ी खबर: किसान नेता डल्लेवाल खत्म कर सकते हैं अपना आमरण अनशन!

आंदोलनरत किसानों को मिला केंद्र सरकार का प्रपोजल

खनौरी। एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसानों का धरना लगातार जारी है। इस बीच केद्रीय कृषि मंत्रालय भारत के ज्वाइंट सचिव प्रिया रंजन सहित पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारीगण शनिवार को खनौरी बार्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात करने के लिए पहुंचे।
उन्होंने जगजीत सिंह डल्लेवाल का हालचाल जाना। कुछ समय के बाद डल्लेवाल ने सेहत नाजुक होने के कारण अधिकारियों से बातचीत से किनारा करते हुए किसान नेताओं को अधिकारियों से बातचीत करने का आग्राह कर दिया। प्रिया रंजन के साथ किसान नेता काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ आदि द्वारा मुलाकात की जा रही है। इस दौरान किसानों ने एक प्रैस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को एक प्रपोजल दिया है। हालांकि, यह प्रपोजल क्या है, इसके बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी। वहीं इस प्रपोजल को लेकर किसान अब आस लगा रहे है कि केंद्र सरकार उनकी मांगों को मान सकते है, जिसके बाद डल्लेवाल अपना आमरण अनशन खत्म कर सकते है।
बता दें कि किसान नेता डल्लेवाल पिछले 55 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए है। जिनकी सेहत हर दिन बिगड़ती जा रही है।