हादसा: कार और पिकअप में आमने-सामने की भिंड़त, एक की मौत, दो घायल

हादसा: कार और पिकअप में आमने-सामने की भिंड़त, एक की मौत, दो घायल
Spread the love

 

विकासनगर।  हरबर्टपुर में  बुधवार  देर रात एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार सवार की मौत हो गई। जबकि पिकअप चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लेहमन अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि  देर रात करीब ग्यारह बजे हरबर्टपुर चौक से विकासनगर की ओर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक कार और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार विकासनगर से हरबर्टपुर जा रही थी। जबकि पिकअप वाहन सहारनपुर से विकासनगर की तरफ आ रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे के घायलों को लेहमन अस्पताल पहुंचाया। यहां कार सवार धर्मावाला निवासी 34 वर्षीय योगेश पुत्र राजेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पिकअप सवार बिट्टू पुत्र ईशम सिंह निवासी रतनपुरा बेहट तथा आदित्य पुत्र शर्म सिंह निवासी कलसिया बेहट का इलाज लेमन अस्पताल हरबर्टपुर में चल रहा है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री आवास में होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन, सीएम आवास में दिखे उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति के विविध रंग

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!