शिकंजा: पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे युवक को धर दबोचा

शिकंजा: पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे युवक को धर दबोचा
Spread the love

अल्मोड़ा। भतरौंजखान पुलिस ने मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है व मामले में संलिप्त एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशों पर भतरौजखान पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था। अभियान के दौरान आईएमपीसीएल की बाउंड्री के पास कच्चे रास्ते पर मोटरसाइकिल संख्या यूके 19-ए-2762 को रोककर चेक करने पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक उस्मान (33 वर्ष) पुत्र इस्लाम निवासी पीरुमदारा, रामनगर जिला नैनीताल व एक विधि विवादित किशोर के कब्जे से कुल 4 किलो 940 ग्राम गांजा बरामद होने पर अभियुक्त उस्मान को गिरफ्तार किया गया व संलिप्त नाबालिग को संरक्षण में लिया गया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को सीज करते हुए अभियुक्त व विधि विवादित किशोर के विरुद्ध थाना भतरौजखान में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजा झीमार, सल्ट क्षेत्र से खरीदकर रामनगर तराई की तरफ ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने के उद्देश्य से ले जा रहा था। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 1.23 लाख रुपये बताई गई है। यहाँ थाना भतरौंजखान पुलिस टीम से एसआई सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, आनन्द व कांस्टेबल नीरज पाल शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:   संदेहास्पद: हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी युवक की मौत की गुत्थी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!