आवाज़: किसानों पर हुए मुकदमों को वापस न लेने पर किसान मोर्चा सरकार से ख़फ़ा

आवाज़: किसानों पर हुए मुकदमों को वापस न लेने पर किसान मोर्चा सरकार से ख़फ़ा
Spread the love

 

ऋषिकेश। किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर हुए मुकदमे वापस नहीं होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने नाराजगी जताई है। मोर्चा सदस्यों ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए केंद्र सरकार से किसानों पर हुए मुकदमे तत्काल वापस लेने की मांग की। सोमवार को डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा ने गन्ना सोसायटी कार्यालय में बैठक की। बैठक में किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस नहीं लिया गया है। केंद्र सरकार ने फर्जी तरीके से किसानों पर मुकदमा किया जो निंदनीय है। सरकार के नुमाइंदों ने किसानों पर हुए मुकदमों को जल्द वापस लेने की बात कही थी, लेकिन अभी तक मुकदमे वापस नहीं हुए हैं। अगर मुकदमे वापस नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता ताजेंद्र सिंह ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल द्वारा अभी तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसान परेशान हैं। मौके पर किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह, बलबीर सिंह, गन्ना सोसायटी अध्यक्ष मनोज नौटियाल, गौरव चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उमेद बोरा, किसान सभा मंडल सचिव याकूब अली, किसान यूनियन प्रदेश महामंत्री रणबीर सिंह चौहान, किसान यूनियन अन्नदाता प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र सिंह गुरु, जगजीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, गुरचरण सिंह, खालिद, उस्मान अली, इरफान अली आदि उपस्थित रहे।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!