संकट: बारिश न होने से सूख गए यहां के पेयजल स्रोत, टैंकरों से की जा रही है जल आपूर्ति

संकट: बारिश न होने से सूख गए यहां के पेयजल स्रोत, टैंकरों से की जा रही है जल आपूर्ति
Spread the love

 

चम्पावत।   लंबे समय से बारिश न होने के कारण नगर और आसपास के क्षेत्रों में पेयजल स्रोत सूखने लगे हैं। जिससे पेयजल योजनाओं में 50 फीसदी से अधिक की कमी आ गई है। जल संस्थान ने नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप वाहन से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है।जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से बारिश न होने से पेयजल श्रोतों में करीब 50 फीसदी कमी आ गई है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट नगर की बनस्वाड़ पेयजल योजना में तो करीब 90 फीसदी कमी आ गई है। अभियंता बिष्ट ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रौंसाल, डनगांव, डुंगराबोरा, देवीधुरा, बाराकोट, काकड़, जाख जिंडी, चमदेवल, गुरेली, काकड़ी, डुंगरालेटी आदि स्थानों में पिकअप से पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी है। जिसमें से डुंगराबोरा, डनगांव, रौंसाल, देवीधुरा में एक दिन के अंतराल में पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोहाघाट नगर के मुख्य टैंक में टैंकर और पिकअप से प्रतिदिन 40 केएल पानी डाला जा रहा है। चार सौ केएल पानी चार योजनाओं से मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:   सुविधा: टिहरी में 22 व 23 नवंबर को पासपोर्ट बनाने को लगेगा कैंप

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!