निगरानी: भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश
चम्पावत। एसपी अजय गणपति ने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर साइबर सेल विशेष नजर बनाए रखे। उन्होंने लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र शत प्रतिशत जमा कराने के निर्देश दिए। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुलिसकर्मियों को अलर्ट मोड में रहने को कहा। इसके अलावा 15 दिन के भीतर अपने-अपने थाना क्षेत्र में पड़ने में वाले संवेदनशील व असुरक्षित मतदान केंद्रों का भ्रमण करने को कहा। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव मोड में कार्य करने, होटल और ढाबों, होम स्टे, धर्मशालाओं की निरंतर चेकिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित वादों का निस्तारण करने के लिए कहा। एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया। यहां सीओ वीसी पंत, एसएस राणा, वंदना वर्मा, आरआई महेश चंद्रा, एलआईयू निरीक्षक एसएस गनघरिया आदि मौजूद रहे।