झांसा: आईआईटी के छात्र से 98 हजार की साइबर धोखाधड़ी

झांसा:  आईआईटी के छात्र से 98 हजार की साइबर धोखाधड़ी
Spread the love

 

रुड़की।  आईआईटी के एमटेक छात्र को साइबर ठग ने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने का झांसा देकर हजारों रुपये की धोखाधड़ी कर ली। शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मामला साइबर सेल को भी ट्रांसफर किया जा रहा है। रुड़की कोतवाली को आईआईटी छात्र ने बताया कि आठ मार्च को उन्हें एक यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने की एवज में कुछ रकम अदा करने पर एक्स्ट्रा पैसे मिलने की बात पता चली थी। जिसके बाद उन्होंने तीन यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब किए और फिर कुछ पैसों का उन्होंने भुगतान किया। इस बीच चैनल सब्सक्राइब करने पर रकम बढ़कर मिलने का लालच उनके मन में आ गया। जिसके बाद उन्होंने इस तरह अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर साइबर ठग को करीब 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि आईआईटी के एमटेक छात्र ने मंगलवार दोपहर को साइबर ठगी की शिकायत की है। मामला साइबर सेल को भी ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बेहतर तरीका जागरूकता और सतर्कता है। तभी हम इस तरह के मामलों में फंसने की जगह स्वयं सुरक्षित रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   शिकंजा: 1600 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार, आल्टो कार से कर रहा था तस्करी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!