आशा: ताम्र उद्योग को फिर पंख लगने की उम्मीद, पीएम मोदी तक पहुंच चुकी है ताम्र शिल्प की बानगी
बागेश्वर। बागेश्वर के ताम्र उद्योग को एक बार फिर से पंख लगने की उम्मीद जगने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक यहां के तांबे से बने सौगात सीएम के माध्मय से पहुंचे हैं। इन्हें वहां तक पहुंचाने में क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास ने पहल की है। अब इस उद्योग से जुड़े लोगों को बेहतर भविष्य की उम्मीद जगने लगी है। इसका कितना लाभ उन्हें होगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। मालूम हो कि जिले में खड़िया के साथ ही ताम्र उद्योग भी बड़े उद्योगों में एक है, लेकिन लंबे समय से इस पर पर ग्रहण लगा हुआ है। खरही क्षेत्र ताम्र शिल्प के लिए जाना जाता है। क्षेत्र के कई ताम्र शिल्पी ताम्र उद्योग को आगे बढ़ाते थे। अब इस उद्योग पंख लगने की उम्मीद जगने लगी है।
विगत नौ-दस जनवरी को विधायक पार्वती दास ने देहरादून में मुख्यमंत्री से भेंटवार्ता के दौरान खरही के ताम्र शिल्प का जिक्र किया था और उन्हें ताम्र शिल्प के उत्पाद भी भेंट किए थे। जिसे सीएम धामी ने प्रधानमंत्री तक पहुंचाकर जिले के ताम्र शिल्प को राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने का काम किया है। विधायक दास ने उम्मीद जताई है कि पीएम तक ताम्र उत्पाद पहुंचने का लाभ मिलेगा।