संदेहास्पद: नदी में तैरता मिला अनीशा का शव, परिवार में मचा कोहराम

उत्तरकाशी। यहां संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की लाश नदी से बरामद हुई। घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मामला मातली क्षेत्र का है, जहां ग्राम बसुंगा में कुछ लोगों ने नदी में एक युवती का शव देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना जिला आपदा नियंत्रण कक्ष को दी। वहां से एसडीआरएफ को सूचित किया गया। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने युवती के शव की ढूंढ खोज शुरू की। करीब 4 घंटे तक चलाए गए सर्च अभियान के बाद SDRF ने शव बरामद करने में सफलता पाई है युवती की पहचान ग्राम बसुंगा, उत्तरकाशी से तीन दिन पूर्व लापता अनीशा पुत्री चंद्र मोहन (18 वर्ष) के रूप में हुई।
एसडीआरएफ के उप निरीक्षक नवीन कुमार के अनुसार चार घंटे तक सर्च अभियान चलाने के बाद युवती के शव को रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल से बरामद कर जिला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है जहां पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया है। युवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।