श्रद्धालुओं के टेंपो ट्रैवलर आपस में टकराए,बच्चे की मौत,चार घायल

श्रद्धालुओं के टेंपो  ट्रैवलर आपस में टकराए,बच्चे की मौत,चार घायल
Spread the love

हरिद्वार। गुजरात से आए श्रद्धालुओं के दो टेंपो ट्रैवलर आपस में टकरा गए। टायर फटने से हुए इस हादसे में एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में धार्मिक भाई निवासी स्वामीनारायण नगर जामनगर थाना गुलाब नगर गुजरात के बेटे सात वर्षीय जय की मौत हो गई। जबकि धार्मिक भाई, उनकी पत्नी नैना बेन, भाई हिरण भाई व परिवार की एक युवती धारा घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। साथ ही हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। इसकी सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाते हुए यातायात सुचारू कराया।

 

ये भी पढ़ें:   युवक की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य दो की तलाश जारी

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!