दुखद: दरगाह साबिर पाक से चार वर्षीय मासूम लापता,तलाश जारी

हरिद्वार। दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए आये एक परिवार की चार वर्षीय बच्ची लापता हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना काठ ईदगाह नई बस्ती निवासी गुलशन अपनी मां आमना और चार वर्षीय बेटी साबरीन के साथ करीब एक माह पहले दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए आई थी। बीते कल सुबह करीब दस बजे वह दरगाह परिसर में पहुंची थीं। इस दौरान भीड़भाड़ के बीच साबरीन अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने पहले दरगाह परिसर और आसपास के क्षेत्रों में घंटों तक बच्ची की तलाश की जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरगाह परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी गयी। लेकिन बच्ची का कही पता नहीं चल सका। जिसके बाद पुलिस ने लापता बच्ची की नानी आमना की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
