बड़ा हादसाः हिमाचल में पहाड़ी दरकने के बाद मलबे में दबी बस, 18 की मौत

विलासपुर (हि.प्र.)। जनपद के बालूघाट में देर शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक कर नीचे गिरा और वहीं से गुजर रही एक प्राइवेट बस उसकी चपेट में आ गई। देखते ही देखते पूरा मलबा बस की छत पर जा गिरा और बस मलबे के नीचे दब गई। हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दो बच्चियों और एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जैसे ही बस शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहुंची, अचानक पहाड़ी का हिस्सा दरक पड़ा और देखते ही देखते चटृानें व मिटृी का भारी मलबा बस के ऊपर जा गिरा। हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। सूचना मिलने पर राहत व बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में मदद की। देर रात तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, वहीं तीन बच्चों को जीवित निकाला गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी घटना पर दुख जताया और कहा कि राहत कार्य तेज गति से जारी है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दर्दनाक बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में हुए हादसे में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये, जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
