सबक: युवक को पेड़ से बाधंकर पिटाई करने के आरोप में तीन गिरफ्तार

सबक: युवक को पेड़ से बाधंकर पिटाई करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
Spread the love

हरिद्वार। युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई करना तीन लोगों को भारी पड़ गया। मामले का वीडियों वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनोे आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक को पेड़ से बांधकर उसकी पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित पर लीची के बाग से लीची चोरी करने के आरोप में उसकी पेड़ से बाधंकर पिटाई की गई। पकड़े गए आरोपितों के नाम माजिद, इरफान व कैफ निवासी मौहल्ला इस्लामनगर मंगलौर हरिद्वार बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

ये भी पढ़ें:   धोखाधड़ी: उधार ली गई रकम लौटाने के नाम पर थमा दिया 60 लाख रुपये का फर्जी चेक

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!