प्रतिभा: तीरंदाजी प्रतियोगिता में छाए कोटद्वार राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ी

कोटद्वार। नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार स्कूल में कुछ दिन पूर्व आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कोटद्वार राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ी छाए रहे। बुधवार को स्टेडियम प्रभारी श्याम सिंह डांगी और तीरंदाजी कोच हेमंत राठी ने बताया कि सब जूनियर बालक वर्ग में रूद्रांश भंडारी, सानिध्य भंडारी, आदर्श व आराध्या की टीम ने रजत पदक तो बालिका वर्ग में अनन्या बिष्ट, दिव्यांशी भंडारी व श्रेया की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। सब कंपाउड जूनियर टीम बालक वर्ग में नवनीत सिंह, ऋषभ बिष्ट व लक्षित चौधरी की टीम ने रजत और बालिका वर्ग में वैष्णवी, श्रुति, अवनी रावत व वहावी की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। सीनियर टीम बालक वर्ग में अमन, राहुल, आदर्श व सानिध्य भंडारी की टीम ने रजत और बालिका वर्ग में वैष्णवी, अनुराधा, कुनिका व श्रुति की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। इस उपलब्धि पर जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान सहित अन्य अधिकारियों ने तीरंदाजों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
