कोरोना: भारत में संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 4,000 के पास पहुंचे केस, 32 की मौत

कोरोना: भारत में संक्रमण ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 4,000 के पास पहुंचे केस, 32 की मौत
Spread the love

 

नईदिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी दिख रही है। यहां कुल मरीजों की संख्या 4,000 के पास पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कुल मरीजों की संख्या 3,961 दर्ज हुई है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 203 नए मरीजों का पता चला है।
मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 370 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक 2,188 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
कोरोना बढ़ने का कारण कोविड-19 वेरिएंट एनबी.1.8.1 और एलएफ.7 है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो सबसे अधिक 47 मरीज दिल्ली में सामने आए हैं। उसके बाद 44 मरीज पश्चिम बंगाल में मिले हैं। केरल में 35, महाराष्ट्र में 21, गुजरात में 18 और कर्नाटक में 15 मरीज 24 घंटे में मिले हैं।
अभी तक केरल में सबसे अधिक 1,435 मरीज सामने आ चुके हैं। इसके बाद 506 मरीज महाराष्ट्र में, 483 दिल्ली में, 338 मरीज गुजरात में, 333 मरीज बंगाल में और 253 मरीज कर्नाटक में मिले हैं।
कोरोना वायरस के एक बार फिर पांव पसारने के बाद से अब तक 32 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें सबसे अधिक मौत महाराष्ट्र और केरल में 8-8 हुई है।
इसके बाद दिल्ली और कर्नाटक में 4-4, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 2-2 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 1-1 मरीज की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:   चेतावनी: चीन-पाकिस्तान और बांग्लादेश का साथ आना भारत के लिए खतरनाक,सीडीएस अनिल चौहान ने किया आगाह

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!