कोविड-19: राज्य में कैसा रहा संक्रमण का हाल, देखिए आज़ का अपडेट

कोविड-19: राज्य में कैसा रहा संक्रमण का हाल,  देखिए आज़ का अपडेट
Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को भी संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमण के आज़ कुल 103 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 3 लोगों को संक्रमण के चलते जान गंवानी पड़ी है। हालांकि   विभिन्न अस्पतालों में उपचार करा रहे 626 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब राज्य में कुल 1069 एक्टिव केस रह गए हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई कोरोना जांच में पाॅजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार है-

  अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर में 02, चमोली में 01, चंपावत में 01, देहरादून में 32, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 17, पौड़ी गढ़वाल में 15, रुद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 01, उधमसिंहनगर में 13, तथा उत्तरकाशी में 01।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!