बड़ा पर्दा: सनी देओल की जाट का पहला गाना टच किया जारी, जबरदस्त डांस करती दिखीं उर्वशी रौतेला

पिछली बार सनी देओल को फिल्म गदर 2 में देखा गया था, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
आने वाले समय में सनी एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में एक नाम जाट का भी है, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है।
अब निर्माताओं ने जाट का पहला गाना टच किया जारी कर दिया है।
टच किया गाने में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला जबरदस्त डांस करती दिख रही है। इस गाने को मधुबंती बागची और शाहिद माल्या ने मिलकर गाया है।
फिल्म के मेकर्स ने आज इस गाने को लॉन्च किया और यकीन मानिए, टच किया देखते ही लोग अपने डांसिंग शूज़ पहन लेंगे! गाने में उर्वशी रौतेला अपने बोल्ड डांस मूव्स, ग्लैमरस लुक और दमदार एक्सप्रेशन्स से सबका ध्यान खींच रही हैं। लेकिन सरप्राइज़ फैक्टर हैं विनीत कुमार सिंह, जो फिल्म में गैंगस्टर सोमुलु का किरदार निभा रहे हैं। गाने में वह उर्वशी के साथ धमाकेदार डांस मूव्स दिखाते नज़र आ रहे हैं।
जाट में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से होने वाला है। सनी फिल्म में रणदीप समेत 6 खलनायकों से भिड़ते हुए नजर आएंगे। सैयामी खेर भी इसका हिस्सा हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
