खेल: तृतीय टिहरी फुटबाल कप टूर्नामेंट के सेमी फाईनल में पहुंची टिहरी की टीम,चंपावत को 7-1 से हराया

नई टिहरी। यहां आयोजित तृतीय टिहरी फुटबाल कप के तहत उत्तराखंड राज्य स्तरीय ओपन महिला फुटबॉल कप के दूसरे दिन की प्रतियोगिता में टीमों ने पूरे जोशो-खरोश से प्रतिभाग किया। टीमों ने सेमीफाइनल राउंड में प्रवेश किया। टिहरी की टीम ने चंपावत की टीम को 7-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टिहरी की टीम से कविता और वंशिका ने दो-दो गोल कर टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। उत्तरकाशी ने उधम सिंह नगर को 2-0 से और मुनस्यारी पिथौरागढ़ ने हरिद्वार को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस बाबत एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ मुंनस्यारी की टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मे पहुंची चार टीमों के प्रतिभागियों में से बेस्ट गोलकीपर एवं बेस्ट खिलाड़ी का चयन भी किया जाएगा। जिन्हें प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10-10 हजार का नगद पुरस्कार देने का निर्णय हुआ। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुवीर सिंह भंडारी, थानाध्यक्ष जीडी भट्ट, महेश गुसाईं, सूर्य प्रकाश, राजू भारती व महेश सहित मैच रेफरी तनवीर, पीयूष,प्रियंका, अनस व अभिषेक आदि मौजूद रहे।
