संदिग्ध :भाई को कॉल करने के बाद बहन ने लगा ली फांसी, मायका पक्ष का ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप

रुद्रपुर। भूरारानी में सोमवार दोपहर एक महिला ने अपने भाई को कॉल करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि भाई किसी कारण कॉल रिसीव नहीं कर पाया और कुछ देर बाद उसको फांसी लगाने की सूचना मिली। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले मूल गबिया पीलीभीत निवासी 28 वर्षीय मंदिरा दास की शादी अंकित के साथ हुई थी। वह अपने पति और पांच वर्षीय बेटे के साथ भूरारानी में किराये के मकान में रहती थी। पति सिडकुल की एक कंपनी में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर मंदिरा घर में अकेली थी, जबकि बेटा स्कूल गया था और पति ड्यूटी पर थे। इसी बीच पड़ोसियों ने कमरे में मंदिरा को फांसी के फंदे पर लटका देखा। बाद में उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई पंकज ने बताया कि घटना से कुछ समय पूर्व मंदिरा ने उन्हें कॉल किया था, लेकिन किसी कारण वह कॉल रिसीव नहीं कर पाए और कुछ देर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली। मायके पक्ष ने ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
