सनसनी: अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से हड़कंप, दो की हुई पहचान तीसरा अज्ञात

सनसनी: अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने से हड़कंप, दो की हुई पहचान तीसरा अज्ञात
Spread the love

हल्द्वानी। शहर में सोमवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर तीन शव मिलने के बाद हड़कंच मच गया। वनभूलपुरा में युवक की लाश नाले में मिली जबकि जेल रोड पर टेंपो के भीतर ही चालक का शव बरामद हुआ। वहीं हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास बेरीपड़ाव में भी एक युवक का शव मिला है। दो की शिनाख्त हो गई है जबकि तीसरे की तफ्तीश की जा रही है। सोमवार को एसओ वनभूलपुरा नीरज भाकुनी को सुबह के समय सूचना मिली कि मछली बाजार से गांधीनगर को आने वाले नाले में एक युवक का शव पड़ा है। शव को पुलिस ने नाले से बाहर निकाला और शिनाख्त के लिए लोगों से पूछताछ की लेकिन पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष आंकी जा रही है। युवक की जेब से एक डायरी मिली है। वहीं दूसरे मामले में जेल रोड के पास टेंपो के अंदर से शव बरामद हुआ। पुलिस ने बचीनगर मुखानी निवासी 43 वर्षीय जीत सिंह सैनी पुत्र इंदर सिंह सैनी के रूप में शिनाख्त की है। वह टेंपो चलाते थे। रविवार की शाम वह टेंपो लेकर निकले थे, मगर घर नहीं लौटे। इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास पटरी के किनारे बेरीपड़ाव हल्दूचौड़ निवासी 25 वर्षीय सोनू बिष्ट उर्फ सूरज पुत्र श्याम सिंह बिष्ट बेसुध हालत में मिला। उसे बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:   मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिसूचनाओं में विक्रम संवत एवं हिन्दू माह के उल्लेख के दिए निर्देश

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!