शाबाश: नेशनल गेम्स में निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग में दिलाया उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल

शाबाश: नेशनल गेम्स में निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग में दिलाया उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल
Spread the love

 

पिथौरागढ़। 38वें नेशनल गेम्स से उत्तराखंड के लिए खुशखबरी आई है। पिथौरागढ़ के मूनाकोट के रणुवा गांव की निवेदिता कार्की ने राज्य को बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल दिलाया है। निवेदिता ने 50 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल बॉक्सिंग मुकाबले में अपने दमदार पंचों से हरियाणा की बॉक्सर को चारों खाने चित कर दिया।
नेशनल गेम्स के 11वें दिन शुक्रवार को पिथौरागढ़ के स्पोर्ट्स कॉलेज में हुए बॉक्सिंग मुकाबलों से उत्तराखंड के खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी आई। 16 साल की निवेदिता कार्की ने अपनी प्रतिद्वंदी हरियाणा की बॉक्सर को एकतरफा मुकाबले में हराकर राज्य की झोली में गोल्ड मेडल डाल दिया। उत्तराखंड की निवेदिता और हरियाणा की कल्पना के बीच फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद थी। लेकिन निवेदिता के जोरदार पंच के सामने कल्पना टिक ही नहीं पाई।
निवेदिता कार्की ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का बॉक्सिंग मुकाबला 5-0 से जीतकर स्वर्ण पदक उत्तराखंड के नाम कर दिया। निवेदिता पिथौरागढ़ के द एशियन एकेडमी की छात्रा रही हैं। देहरादून की वर्तमान निवासी निवेदिता के पिता बहादुर सिंह कार्की इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन ऑफीसर पद पर हैं। मां पुष्पा कार्की गृहिणी हैं।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!