दुखद: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, गैर इरादतन हत्या का मुकदमा होगा दर्ज

हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान बाइक सवार की मौत हो गई। कनखल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हादसे को लेकर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। कनखल थाना पुलिस ने बताया कि मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रामपुरी निवासी 46 वर्षीय अशोक पुत्र सुखबीर पेशे से जेसीबी चालक था। बताया कि अशोक जगजीतपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था। बुधवार देररात अशोक किसी कार्य से बाइक से घर से निकला था। घर से कुछ दूरी पर उसके गले में अचानक चाइनीज मांझा उलझ गया। बताया गया कि गले में बुरी तरह चाइनीज मांझा उलझने से अशोक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, श्यामपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के दुकानदारों के यहां चायनीज मांझा बेचने को लेकर सघन चेकिंग अभियान चलाया। श्यामपुर, कांगड़ी, गैंडीखाता और लालढांग बाजार में पुलिस ने चेकिंग अभियान सघन चेकिंग अभियान चलाकर चायनीज माझा बेचने पर पुरी तरह प्रतिबंध लगाने के लिए सजग किया। एसआई अशोक रावत ने पुलिस टीम से साथ दुकानदारों को जागरूक भी किया। इस दौरान 25 से ज्यादा दुकानों की चेकिंग की गई।
चाइनीज मांझे पर रोक लगाए जिला प्रशासन
महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने भी जिलाधिकारी से इंसानों से लेकर बेजुबानों तक के लिए जानलेवा बनते जा रहे चाइनीज मांझा बंद करने की मांग की है। सेठी ने कहा कि हर वर्ष जानलेवा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा इंसानों से लेकर पशु पक्षियों पर कहर बरसा रहा है। दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहा है। प्रशाशन को अब सख्ती दिखाते हुए इस जानलेवा मांझे पर रोक लगानी चाहिए। बेजुबान मर रहे है लेकिन उसके बावजूद भी प्रतिबंध होने के बावजूद धड़ल्ले से चाइनीज मांझा उपयोग हो रहा है जो इंसानों के लिए अब घातक बन चुका है ।
