नाराज़गी: शीतकालीन यात्रा शुरू पर सड़क अब तक बदहाल, विधायक बुटोला ने जताया असंतोष

नाराज़गी: शीतकालीन यात्रा शुरू पर सड़क अब तक बदहाल, विधायक बुटोला ने जताया असंतोष
Spread the love

चमोली।  सरकार ने उत्तराखण्ड के चार धामों के गद्दी स्थलों पर शीतकालीन यात्रा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के शीतकालीन पूजा स्थल ऊखीमठ पहुंच कर इसकी शुरुआत भी कर दी है। शीतकालीन यात्रा के लिए व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं, लेकिन कांग्रेस विधायक लखपत सिंह बुटोला ने आधी-अधूरी तैयारी का आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए हैं। बुटोला के अनुसार,बदरीनाथ हाईवे पर अभी भी 21 स्लाइड जोन जो संवेदनशील हैं, जिनका सुधारीकरण नहीं हो सका है। इनका शीघ्र ट्रीटमेंट होना जरूरी है। बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने मांग की है कि बदरीनाथ हाईवे के स्लाइड जोनों का सुधारीकरण समय पर किया जाय। सूत्रों के अनुसार, जिलाधिकारी ने भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा, नंदप्रयाग, पागल नाला सहित 21 स्लाइड जोन पर अभी तक एनएचआईडीसीएल द्वारा ट्रीटमेंट कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिसे शीघ्र शुरू कराया जाना आवश्यक होगा।

बर्फ पड़ने से स्थिति होती है और खराब
विधायक बुटोला का कहना है कि बदरीनाथ हाईवे के संवेदनशील स्लाइड जोनों के साथ ही राजकीय सड़कों के स्लाइड जोनों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बर्फ पड़ने पर सड़कों की स्थिति और भी खराब हो जाती है। उन्होंने प्रशासन को आगाह किया है कि स्लाइड जोनों के साथ साथ पाले से भी सड़कों को सुरक्षित रखना चुनौती बन सकता है।

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!