बेख़ौफ़: पुलिस की सुस्ती से बदमाशों के हौसले बुलंद,सेवानिवृत कर्मी को लूट लिया दिन दहाड़े

बेख़ौफ़: पुलिस की सुस्ती से बदमाशों के हौसले बुलंद,सेवानिवृत कर्मी को लूट लिया दिन दहाड़े
Spread the love

 

चंपावत।  टनकपुर में रोडवेज के एक बुजुर्ग सेवानिवृत कर्मी को एक झपट्टामार चोर ने दिन दहाड़े लूट लिया। चोर रोडवेज कर्मी से चार हजार रुपये छीन कर गायब हो गया। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार अपराह्न एक बजे वार्ड संख्या चार निवासी रोडवेज के सेवानिवृत कर्मचारी 80 वर्षीय बाबूराम डाकघर से रुपये निकालने पहुंचे थे। रुपये निकालने के बाद बुजुर्ग पोस्ट ऑफिस के बाहर डाकपेटी में पास बुक रखकर रुपये गिनने लगे। तभी वहां पहले से ताक लगाए बैठे एक शातिर चोर ने झपट्टा मारकर बुजुर्ग के रुपये लूट लिए। इसके बाद चोर वहां से भाग गया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर कुछ लोगों ने चोर का पीछा भी किया। लेकिन वह हाथ नहीं आया। सूचना के बाद पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले की अब तक तहरीर नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:   एक्शन: पांच साल में कुल 62 लोगों ने किया था दलित किशोरी से दुष्कर्म, अब तक 44 गिरफ्तार

Parvatanchal

error: कॉपी नहीं शेयर कीजिए!